Allu Arjun: मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत मिल गई है. हैदराबाद (Hyderabad) की नामपल्ली अदालत (Nampalli Court) ने अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 साल की महिला की मौत की जांच के सिलसिले में नियमित जमानत दे दी है. अदालत ने अल्लू अर्जुन को जमानत शर्तों के तहत 50 हजार रुपये के दो जमानती पेश करने का निर्देश दिया है. लेकिन एक ऐसा पेंच फंस गया है कि इसे पूरी तरह से राहत नहीं कहा जा रहा है.
#Pushpa2 #AlluArjunbail #AlluArjungotbail #AlluArjunnews #Pushpa2SandhyaTheatreStampede #Pushpa2screeningstampede #HyderabadPolice #noticetoAlluArjun #stampededuringPushpa2 #Alluarjunpushpa #alluarjun #vandalism #pushpa #AkbaruddinOwaisi #alluarjunpushpa2event #alluarjunpushpa2incident